ये हैं इंजीनियरिंग की टॉप ब्रांच, जानें किसमें हो रहे सबसे अधिक एडमिशन, शिक्षा मंत्रालय ने बताया

AISHE 2021-22 report: शिक्षा मंत्रालय ने ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (AISHE) 2021-22 रिपोर्ट जारी की है. जिसमें बताया है कि इंजीनियरिंग की कौन सी ब्रांच स्टूडेंट्स के बीच सबसे अधिक पसंद की जा रही है. इसमें कंप्यूटर इंजीनिरिंग पहले नंबर पर है.

AISHE 2021-22 report: स्टूडेंट्स के बीच कंप्यूटर इंजीनियरिंग का जबर्दस्त क्रेज है. इस बात पर मुहर सरकारी सर्वेक्षण ने भी लगा दी है. हाल ही में एक सरकारी सर्वेक्षण में पता चला है कि कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्टूडेंट्स का नामांकन पिछले तीन साल में लगभग 38 फीसदी बढ़ गया है. कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने वालों की संख्या 2019-20 में 9.3 लाख थी. जो 2021-22 में बढ़कर 12 लाख हो गई. शिक्षा मंत्रालय द्वारा गुरुवार रात जारी ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (AISHE) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियरिंग की टॉप-5 ब्रांच क्रमश: कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग हैं.

आंकड़ों के अनुसार, इंजीनियरिंग की टॉप 5 ब्रांच में से सिर्फ कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में नामांकन में क्रमश : 38.82 प्रतिशत और 1.44 प्रतिशत वृद्धि देगी गई है. इसके अलावा मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग जैसी ब्रांच में क्रमश: 15.45 प्रतिशत, 0.81 प्रतिशत और 3.31 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 12.9 लाख एडमिशन

साल 2021-22 में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में सबसे अधिक 12.9 लाख नामांकन हुए थे. इसके बाद 6 लाख नामांकन के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग दूसरे स्थान पर थी. इसके अलावा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 5.74 लाख, सिविल इंजीनियरिंग में 4.64 लाख और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3.75 नामांकन हुए थे.

यूजी, पीजी, एमफिल, पीएचडी में 52.1 प्रतिशत महिलाएं

साइंस स्ट्रीम में यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी में कुल 57,18,185 स्टूडेंट्स ने साइंस में नामांकन कराया. जिसमें 52.1 प्रतिशत महिलाएं हैं. यूजी लेवल पर 49,18,425 नामांकन में 50.8 फीसदी महिलएं थी. जबकि पीजी लेवल पर 7,52,807 नामांकन में 61.2 फीसदी महिलाएं थी. पीएचडी लेवल पर साइंस में 45,324 नामांकन हुए, जिसमें से 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *