कर्तव्य पर अनुपस्थित शिक्षको के वेतन कटौती के दिए निर्देश
बीजापुर 16 जुलाई 2023
जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर बीआर बघेल के नेतृत्व में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए 02 निरीक्षण टीम बनाकर स्वयं बीआर बघेल जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनके साथ श्री वेंकटरमन एटला एपीसी पैड़ागाजी, दूसरी टीम एमव्ही राव एडीपीओ जिला शिक्षा कार्यालय बीजापुर, डालेन्द्र कुमार देवांगन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं कामेश्वर दुब्बा खण्ड स्त्रोत समन्वयक बीजापुर के द्वारा शनिवार को विकासखण्ड बीजापुर के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रातः 7ः55 बजे आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बीजापुर में पदस्थ प्राचार्य श्री प्रभाकर राज शर्मा, एसएल, खलखो विद्या विश्वकर्मा एवं अनिल मिश्रा व्याख्याता, सुखराम साहनी, ओनेश्वर झाडी, बेनजीर रावतिया एवं सरिता मांझी शिक्षक, रंजीता कड़ती, अभिषेक पामभोई एवं प्रीति अतिथि शिक्षक एवं डेविड हरमुख भृत्य अनुपस्थित मिले। जनपद प्राथमिक शाला बीजापुर में सत्यवती मण्डावी प्राथमिक कन्या आश्रम शाला बीजापुर से लक्ष्मी पदम प्रधान अध्यापक, रंजीता जुमडे़ सहायक शिक्षक एलबी एवं गीता नेताम सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला जैतालूर में अर्पणा कुम्मर सहायक शिक्षक एलबी माध्यमिक शाला ईटपाल में प्रमिला मोरला प्रधान अध्यापक, रामगोपाल मांझी शिक्षक एलबी (सीएसी) एवं आराधना दुर्गम शिक्षक एलबी शासकीय हाई स्कूल ईटपाल में अजय गुरला व्याख्याता (प्रभारी प्राचार्य) निरूपमा गायकवाड़ व्याख्याता एवं नाहिद रिजवी व्याख्याता एलबी यह सभी शिक्षक अपने कर्तव्य से अनुपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निवर्हन करने, पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षक डायरी का संधारण तथा अनुपालन करने, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत करने, प्रार्थना सभा में नीति वाक्य, सामान्य ज्ञान, समाचार पत्रों का वाचन करने, विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं गुणवत्ता युक्त मध्याहन भोजन बनवाने, स्कूल भवन की दीवार प्रिंटरीच वातावरण, किचन गार्डन तथा मुस्कान लाईब्रेरी को बेहतर करने के निर्देश दिये। वहीं अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती के निर्देश भी दिए।