IND vs SA Update: भारत पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रन से हारा, द. अफ्रीका ने सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत सेंचुरियन में एक पारी और 32 रन से हार गया। गुरुवार (28 दिसंबर) को मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया दूसरी पारी में 131 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए। अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 163 रन की बढ़त मिली थी। दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय टीम का पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया। अब तीन जनवरी से केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर उस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने पर होगी।

भारत के दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सकेभारत के लिए दूसरी पारी में कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। शुभमन गिल ने 26 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। श्रेयस अय्यर छह, यशस्वी जायसवाल पांच, केएल राहुल चार, मोहम्मद सिराज चार और शार्दुल ठाकुर दो रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन खाता नहीं खोल पाए। प्रसिद्ध कृष्णा खाता खोले बगैर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर ने चार, मार्को यानसेन ने तीन और कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *