भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 43 टेस्ट मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया 15 मैच जीती है। दक्षिण अफ्रीका को 18 मुकाबलों में जीत मिली है। 10 मैच ड्रॉ हुए हैं। दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड को देखें तो अब तक 24 मैच खेले गए हैं। भारत को सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई। 13 मैच मेजबान टीम ने जीते। सात ड्रॉ हुए हैं।
भारत अब तक दक्षिण अफ्रीका में सीरीज नहीं जीत सका है। उसके पास दूसरी पारी सीरीज ड्रॉ कराने का मौका है। इसके लिए टीम इंडिया को केपटाउन में इतिहास रचना होगा। भारत अब तक इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है।
भारतीय टीम नए साल में अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेलेगी। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला यहां न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज के पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हार गई थी। इस तरह मेजबानों ने 1-0 की अयेज बढ़त हासिल कर ली थी। भारत की नजर दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबर करने पर होगी।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), टोनी डि जोर्जी, एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, जुबैर हमजा, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), कायेल वेरेयेन (विकेटकीपर), नंद्रे बर्गर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, गेराल्ड कोएट्जी।