IND vs AFG T-20 Series – T-20 में हुई रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी, देखें पूरी टीम

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन T-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की 13 महीनों बाद T-20 टीम में वापसी हुई है। रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। 2022 T-20 विश्व कप के बाद से न तो रोहित और न ही कोहली ने कोई अंतरराष्ट्रीय T-20 मैच खेला है। दोनों की वापसी से इतना तय माना जा रहा है कि आगामी T-20 विश्व कप में ये खेलते नजर आएंगे। अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को चोट के कारण नहीं चुना गया है।

Photo credit – Social Media

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज T-20 विश्व कप से पहले भारत की आखिरी द्विपक्षीय T-20 सीरीज है। चयनकर्ता चाहते होंगे कि उनकी पहली पसंद के सभी 15 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हों, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा। हार्दिक नवंबर में वनडे विश्व कप के दौरान पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद वह वापसी नहीं कर पाए हैं।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों वास्तव में प्रभावशाली थे। टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार को शामिल किया गया है।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *