IND vs ENG Test Series : पहले दिन का खेल खत्म होने तक, भारत का पहली पारी में स्कोर 119/1, इंग्लैंड ने कुल 246 रन

Photo Credit Social Media

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकशान पर 119 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 70 गेंद में 76 रन और शुभमन गिल 43 गेंद में 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हो चुकी है।

भारत ने अभी तक अपनी पहली पारी में 23 ओवर ही बल्लेबाजी किया है और एक विकेट गंवाया है। अभी भी उसके तीनों रिव्यू बाकी हैं, लेकिन इंग्लैंड अभी ही अपने तीनों रिव्यू गंवा चुकी है। उसके पास अब इस पारी में अंपायर को चुनौती देने कोई भी रिव्यू नहीं बचा है। पहले दिन 11 विकेट गिरे और 365 रन बने। इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर समाप्त हुई थी। भारत अभी भी इस स्कोर से 127 रन बस पीछे है।

भारत को 80 रन के स्कोर पर पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, वह बड़े शॉट के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें जैक लीच ने स्टोक्स के हाथों कैच कराया। वह 27 गेंद में 24 रन ही बना सके। यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी की। वह अर्धशतक लगाकर क्रीज पर हैं। उनका साथ निभाने शुभमन गिल भी क्रीज़ पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *