India Under Cold Wave :”इतनी ठंडी क्यों “टूट रहा इस बार सारा रिकॉर्ड, तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं मगर हैं ” ठिठुरन भरी ठण्ड “

भारत में इन दिनों मौसम का अजीब रूप देखा जा रहा है सर्दियों में तापमान बहुत नीचे नहीं गया है,हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और जम्‍मू-कश्‍मीर से चलने वाली ठंडी हवाएं पूरे उत्‍तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रमुख कारण हैं. इस समय उत्‍तर भारत में पारा लुढ़कने के नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. देश के ज्‍यादातर हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. लोग कई लेयर में कपड़े पहनने के बाद भी कांपते हुए नजर आ रहे हैं. देश के दूसरे राज्‍यों के मुकाबले उत्‍तर भारत के राज्‍यों में ज्‍यादा ठंड पड़ने की एक वजह धरती का भूगोल भी है. दरअसल, उत्‍तर भारत के इलाके पृथ्‍वी की अक्षांश रेखा के नजदीक हैं. अतः अक्षांश रेखा ही तय करती है कि मौसम कैसा होगा. भारत की ज्यादातर भूमि उत्तरी गोलार्ध में है इसी वजह से इन इलाकों में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी आम बात है. लेकिन ठंड बहुत ज्यादा है. ठंड इतनी है कि अब पुराने रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में इस बार ये भी कहना हैं की अभी ठण्ड और भी बढ़ने वाली और ये अगले महीने तक हो सकता हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *