Indian Army Age Limit: भारतीय सेना में 42 साल वाले भी बन सकते हैं ऑफिसर, बस करना होगा ये काम, जानें तमाम डिटेल

Indian Army Bharti Age Limit: सेना में अधिकारी की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना हर किसी का होता है. अब आप 42 साल की उम्र में भी आर्मी ऑफिसर बन सकते हैं. इसके लिए यहां आप सेलेक्शन प्रोसेस से लेकर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में जान सकते हैं.

Indian Army Territorial Army Bharti Age Limit: भारतीय सेना में ऑफिसर (Army Officer) की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत हर किसी के दिलों में होती है. लेकिन इसके लिए NDA, CDS की परीक्षा को पास करना होता है. इन परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म भरने की एक निश्चित आयुसीमा होती है. अगर इस आयुसीमा को पार कर गए हैं और फिर भी सेना में अधिकार बनना चाहते हैं, तो मायूस न हों. आप टेरिटोरियल आर्मी के जरिए 42 साल की उम्र में भी भारतीय सेना में अधिकारी बन सकते हैं.

भारतीय सेना साल में दो बार टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती के लिए वैकेंसी निकालती है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एफिशिएंसी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होता है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए.

भारतीय सेना में आवेदन करने की योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% ग्रेड या समकक्ष के साथ बीटेक कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी और टेलीकॉम, बी एससी (कंप्यूटर साइंस/आईटी) की डिग्री होनी चाहिए.

सेना में ऑफिसर बनने के लिए होना चाहिए सर्टिफिकेट
वेब एप्लिकेशन सिक्योरिटी और प्रवेश पेनेट्रेसन टेस्ट (OSCP, OSEP, OSWA, OSWE)।
रेड टीमिंग ऑप्स (सीआरटीपी, सीआरटीई)
कंप्यूटर नेटवर्क और इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीसीएनए, सीईएच, एलपीटी)
क्लाउड कंप्यूटिंग (Azure A 500, AWS क्लाउड सुरक्षा विशेषता)।
मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट (एंड्रॉइड), जावा/कोटलिन/फ़्लटर रिएक्ट नेटिव का इस्तेमाल करके मोबाइल डेवलपमेंट में अनुभव.

आर्मी ऑफिसर बनने के लिए क्या है आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी भारतीय सेना में ऑफिसर बनने की चाहत रखते हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ऐसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन नीचे दिए गए प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी.
फेज I: डॉक्यूमेंट्स चेक उम्मीदवारों की बेंचमार्किंग योग्यता के आधार पर की जाएगी. लिखित परीक्षा के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करना और कॉल लेटर जारी करना.
प्रोफिशिएंसी टेस्ट.
फेज II: लिखित परीक्षा (100 अंक) केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा में 60% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए योग्यता प्राप्त करेंगे.
फेज III: प्रैक्टिकल टेस्ट (100 अंक) में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
फेज IV: इंटरव्यू (300 अंक)टेरिटोरियल आर्मी महानिदेशालय में ऑफर बोर्ड द्वारा इंटरव्यू. इसके बाद उम्मीदवारों को फाइनल चयन के लिए सशस्त्र बल क्लिनिक, नई दिल्ली में मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा, जिसके बाद उनका पुलिस वेरिफिकेशन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *