दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ. यहां आयोजित हुई गणतंत्र दिवस की परेड में छत्तीसगढ़ की खूबसूरत झांकी भी नजर आई. ‘बस्तर की आदिम जनसंसद मुरिया दरबार’ थीम पर आधारित इस झांकी न दर्शकों का मन मोह लिया. तस्वीरों देखिए मनमोहक झांकी की खूबसूरत तस्वीरें और समझिए इसकी थीम के बारे में-
- मुरिया दरबार- मुरिया दरबार विश्व-प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की एक परंपरा है. ये परंपरा 600 सालों से जारी है. कोंडागांव जिले के बड़े-डोंगर के लिमऊ-राजा नामक स्थान पर आज भी आदिम लोकतांत्रिक चेतना के प्रमाण मिलते हैं. इस जगड़ से जुड़ी एक कहानी है, जिसके मुताबिक आदिम-काल में जब कोई राजा नहीं था, तब आदिम-समाज एक नींबू को राजा का प्रतीक मानकर आपस में ही निर्णय लेता था.
- छत्तीसगढ़ की झांकी 8वें नंबर पर रही. छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने मांदर की थाप और बांसुरी की धुन पर परब नृत्य का प्रदर्शन किया.