SBI PO Mains Result 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने पीओ मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे सीधे इस sbi.co.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SBI PO Mains Result 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई पीओ मेंस 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट (SBI PO Mains Result 2023) देख सकते हैं. यह मुख्य परीक्षा 5 और 16 दिसंबर, 2023 को देश भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दिए गए इस लिंक के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसबीआई मेंस की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी. एसबीआई पीओ 2023 के लिए 200 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा और 50 अंकों की सबजेक्टिव परीक्षा शामिल थी. यह परीक्षा 3 घंटे की अवधि की थी.
एसबीआई पीओ मेंस का रिजल्ट यहां से करें चेक
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
करियर लिंक पर करंट ओपनिंग पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, जहां एसबीआई पीओ मेंस 2023 का लिंक दिखाई देगा.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां SBI PO Result 2023 लिखा हो.
रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
SBI PO Main Result 2023 चेक करने का डायरेक्ट लिंक
एसबीआई पीओ का इस दिन होगा साइकोमेट्रिक टेस्ट और इंटरव्यू
उम्मीदवार जो भी एसबीआई मेंस परीक्षा को पास कर लिए हैं, उन्हें साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू में शामिल होने के लिए योग्य होंगे. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों का साइकोमेट्रिक टेस्ट 16 जनवरी से आयोजित किया जाएगा और ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू (एलएचओ केंद्रों पर) 21 जनवरी को आयोजित किया जाएगा.
एसबीआई में 2000 पीओ के पदों पर होगी बहाली
बता दें कि यह भर्ती अभियान के जरिए कुल 2000 पदों पर बहाली की जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.