रायपुर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सोमवार को गांधी चौक स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस की प्रेसवार्ता हुई. इसमें भारत जोड़ो यात्रा समिति के चेयरमैन विकास उपाध्याय ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा के रूट मैप पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने कहा कि, “वर्तमान की भाजपा सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है. महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर राहुल गांधी की न्याय यात्रा की शुरुआत की गई है.”

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की न्याय यात्रा 7 जिलों से 536 किलोमीटर होकर गुजरेगी. राहुल गांधी की 67 दिनों में ये यात्रा 110 जिला, 100 लोकसभा क्षेत्र और 337 विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी.”