3 जनवरी 2024 को अडानी -हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों के भाव तेजी से मजबुत हुए है इससे उनकी नेट वर्थ में इजाफा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने अडानी -हिंडनबर्ग मामले में सेबी की ओर से हो रही जांच को सामान्य बताते हुए कुल 24 में से बचे 2 और मामले की जांच के लिए मार्केट रेग्यूलेटर सेबी को 3 महीने का अतिरिक्त समय दिया है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार अडानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरपर्सन गौतम अडानी एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़कर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। अडानी विश्व रैंकिंग में शीर्ष 12 में शामिल हो गए हैं, वहीं अंबानी 13वें स्थान के साथ सिर्फ एक पायदान नीचे हैं।